KTM Bike Lovers Shayari - KTM Bike Status



आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी KTM Lovers लिए के लिए बहुत ही बेहतरीन और शानदार KTM Lovers Shayari और KTM Lovers Status शेयर कर रहे हैं, इन KTM Lover Shayari और KTM Lover Status को आप अपने व्हाट्सअप और फेसबुक स्टेटस आदि पर शेयर कर सकते हैं।
ktm shayari, ktm shayari, ktm shayari hindi, ktm shayari english, ktm attitude shayari, केटीएम शायरी, ktm bike shayari in hindi, ktm bike shayari.

KTM Lover Status in Hindi: दोस्तों मंहगी बाईक चलाना हर युवा का सपना होता है। लेकिन खुद के कमाए पैसे से बाईक खरीद कर चलाना उससे बड़ा सपना होता है. दोस्तो मां बाप के पैसों से तो हर कोई बाईक ले सकता है. असली मजा तो तब आता है जब बाईक भी अपने पैसों की हो और पेट्रोल भी अपने पैसे का. 
ktm shayari, ktm shayari, ktm shayari hindi, ktm shayari english, ktm attitude shayari, केटीएम शायरी, ktm bike shayari in hindi, ktm bike shayari.

KTM Lovers Shayari / KTM Lovers Status

वो बातें करती थी चाँद सितारों पर जाने की
हमारी ख्वाहिशे थी उसे अपनी KTM पर घुमाने की

मंजिल पर पहुंचने पर ठहर जाती है जिदंगी,
मजा तो KTM पर सफर करने का है।

मैं चीज Original, तू जाली नोट है
तेरी DP से ज्यादा, मेरी KTM हॉट है

स्टेट्स का मैं बादशाह हूँ,
KTM मेरी रानी है,
दोस्तों की मेहरबानी है,
मेरी जिन्दगी की बस यही कहानी है.

KTM Lover Shayari - KTM Lover Status

तेरा attitude मेरे सामने चिल्लर हैं
क्योकि मेरी तो KTM भी तेरे से ज्यादा Killeहैहै

बेटा तु चाहे 300cc वाली KTM ले ले
पिछे तो तुझे 100cc वाली Scooty का ही करना हैँ

हमने उतार दिया उसे बीच रास्ते में,
कमबख्त मेरी KTM पर बैठकर
मेरी ही KTM की बुराई कर रही थी

मुझे वो लोग को पसंद नही
जो तेज ड्राइविंग करते हैं
यही कारण हैं कि मैं उन्हें Overtake करता हूँ.
😂😂😂😂

KTM Lovers Status in hindi

तू क्या सवारी करेगा मेरी KTM की,
मेरी तो सायकल भी हवा से बातें करती है.

लोगों को मारने के लिए मुझे बंदूक की जरूरत नहीं,
इसके लिए तो मेरी KTM ही काफी है.

आप मेरे साथ Race लगाना चाहता था,
शायद आपने पेट्रोल की टंकी पे लिखा Bike का नाम नहीं पढ़ा।

बहुत मज़ा आता है जब हम KTM सवारी करके,
किसी छोटे सें शहर में,
गुमटी पर बैठकर चाय पीते हैं।

KTM Lovers Shayari in hindi

KTM चलाने में रिस्क नहीं होता ,
वो तो ISHQ होता हे.

मेरी KTM का इंजन, इंजन नहीं 
ये तो मेरा दिल है.

मैं कोई भी नशा नहीं करता 
क्योंकि मेरा असली नशा तो मेरी KTM है.

जब साथ होता है मेरी KTM Bike,
तो लोग कुछ ज्यादा ही करते है Like.

दोस्तों आशा करता हूँ कि आपको ये KTM Lover Shayari/ KTM Lover Status पसंद आया होगा. आपको ये KTM Bike Lover Shayari/ KTM Bike Status कैसा लगा, हमें कमेंट करके जरूर बताएं.
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Link are not allowed in comments