Commerce Student Shayari - Best Shayari for Commerce Students

इस पोस्ट में आपके लिए commerce student shayari और commerce par shayari लेकर आए है। commerce funny shayari पढ़ने के लिए इस पोस्ट को आखरी तक ध्यान से पढ़े।


Commerce Students Shayari

Commerce Students Shayari


अगर आप Commerce Student Shayari के इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं ,तो इसका मतलब आप एक Commmerce Student है. आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए Commerce Student Hindi Shayari लाए है. दोस्तों इन Commerce Shayari का इस्तेमाल आप अपने स्कूल प्रोग्राम में कर सकते है या आप चाहे तो अपने Commerce Class के दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है।


सभी को अपना विषय अच्छा लगता है। जब कोई Maths या Science वाला स्टूडेंट हमारे (commerce student) मजे पीलेता है तब हमें बहुत बुरा लगता है। सच कहूं तो हमे किसी बी विषयो की आपस में तुलना नहीं करनी चाहिए। क्यूंकि सभी विषय अलग अलग होते है। सभी विषयो का अपने अपने क्षेत्रों में बहुत महत्व है। सभी विषय एक दूसरे पर निर्भर होते है। उदाहरण के लिए हमें घर बनाने के लिए बहुत सी चीजों की आवश्यकता होती है जैसे पैसा, घर का नक्शा, सीमेंट, सरिया, रंग आदि।

अब देखा जाए तो सीमेंट विज्ञान (Science) की देन है, पैसे का चलन बैंक करती है जो कॉमर्स की देन है और घर का नक्शा गणित (maths) की देन हैं।


Commerce Student Funny Shayari

दोस्तो आज के इस आर्टिकल में आपके लिए बहुत ही अच्छी और Funny Commerce Shayari ढूंढ ढूंढ कर लाए है जो आपकी कॉमर्स कक्षा के दोस्तों के साथ शेयर करने के लायक हैं। अगर आपको यह Commerce Shayari पसंद तो अपने कॉमर्स कक्षा के दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। 


Commerce Student Shayari

इंतजार की घड़ी अब खत्म होने ही वाली है। तो बिना देरी किए कॉमर्स स्टूडेंट शायरी आपकी सेवा में पैश करता है। तो चलिए शुरू करते है।


इज्ज़त तो Arts और Science वाला की होती हैं...

Commerce वालों की तो Goodwill होती हैं...


प्यार एक Art हैं...

और हम तो Commerce के Students है...


Other Students - जब दो लोग मिले तो प्यार होता है...

Commerce Students - जब दो लोग मिले तो transaction होता है...


इश्क़ की Firm में हमने उन्हें Assest समझा...

और वो Expense हमे समझ बैठी...


जिसकी जेब में 10 रुपए नहीं होते...

लेकिन हिसाब लाखों के करते हैं वो होते हैं Commerce Students...


Shayari for Commerce Student

सबका New year 1 जनवरी को होता है...

हमारा New year 1 अप्रैल को होता हैं...


मैं लड़का Cool फ़रवरी सा...

तुम जून जैसी Hot प्रिये...!!

तुम गणित का जटिल समीकरण...

मैं वाणिज्य की बैलेंस शीट प्रिये...!!


तेरी मेरी दोस्तो कुछ ऐसी हैं...

Balance sheet तू बनाए...

और उसे मैच हम कराए...


मोहब्बत थी इसलिए जाने दिया...

Balance sheet होती तो मैच कर देते...


वक़्त आने दो सबको बताऊंगा...

Commerce वाला हूं...

हिसाब करके जाऊंगा...


इंसान को अपने ही लूटते हैं...

गैरों में कहां दम होता हैं...!!

Chaque तभी बाउंस होता हैं...

जब Account में पैसा कम होता है...!!


तेरी दोस्तो मैं हो गया हैं मुझे Fever...

Debit the Reciever and Credit the giver...


Also read


Conclusion - Commerce Student Shayari

दोस्तों उम्मीद करता हूं कि Commerce Student Shayari का यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। उम्मीद करता हूं कि इस आर्टिकल में आपको आपके पसंद की Commerce Students Shayari मिल गई होगी। इन शायरियों को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें।

Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Link are not allowed in comments