भोपाल शहर शायरी - Bhopal City Shayari

इस पोस्ट में सभी भोपाल वासियों के लिए Bhopal Sahar Shayari, Bhopal City Status और Bhopal City Caption लेकर आए है। इस पोस्ट में आपको Bhopal city shayari मिलेगी। तो सभी भोपालियों से निवेदन है कि Bhopal  Shayari के इस पोस्ट को अंतिम लाईन तक जरुर पढ़े।

Bhopal City Shayari, Bhopal Shahar Shayari, Bhopal Shayari, भोपाल शायरी, Bhopal City Status, Bhopal caption, Bhopal Status, Bhopal City Caption

Bhopal Caption - Bhopal City Status

भोपाल, मध्यप्रदेश की राजधानी…। भोपाल जो की City of Lake - Bhopal के नाम से भी जाना जाता है। जो राजा भोज के शहर भोपाल में आता है वो भोपाल का ही बनकर रह जाता है। दोस्तो दूर दूर से लोग यहां अपने सपनों को साकार करने आते है। 

दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम सभी इंदौरी भियाओं के लिए Bhopal city shayari या Bhopal Sahar Shayari लेकर आए है। इन Bhopal Shayari और Bhopal Caption को पढ़ने के लिए हमारे इस आर्टिकल पर अंत तक बने रहे। लेकिन उससे पहले हम इंदौर के बारे में कुछ बाते आपको बताएंगे। तो चलिए शुरू करते है।


Bhopal shayari - Bhopal Shahar Shayari

आज का यह लेख आप सभा भोपाल वासियों के लिए बहुत बेहतरीन होने वाला है। क्यूंकि आज की इस लेख मे हम आपके लिए Bhopal Shayari और Bhopal Caption लेकर आए हैं तो बिना देरी किए चलिए पैश करता हूं कुछ Bhopal Sahar Shayari

Bhopal City Shayari

चलती फिरती दुआओं का सिलसिला देखा है…,
मैंने स्वर्ग नहीं देखा मैंने भोपाल देखा है…।।

फ़ुर्क़त के मन में जब सवाल आता है…,
तुमसे मिलने का फिर ख्याल आता है…,
यूं तो कई शहरों से गुज़रे हम मगर…,
सुकुं सोचता हूं, याद भोपाल आता है…।।

Bhopal City Status

ऐसे मोड़ ले आती है नौकरी…,
अपने ही गांव जाने के लिए दूसरों से इजाजत लेनी होती है…।।

अमां ये क्या बात हुई…,
तुम बात करो खूबसूरती की…,
और भोपाल का ज़िक्र ना हो…।।

रौशनी की रेखाएं हैं अंधियारों की ज़मीन पर…,
नभ से देखा तो मेरा भोपाल स्वर्ग सा दिखाई दिया…।।

Bhopal Caption

घूमने का मन हुआ, चल दिया बावरा मन युही…,
भोपाल नगरिया आ ठहरा, मौज है हर कही…।।

हमें शौक नही लंदन पेरिस घुमने का…,
हम तो भोपाल के दीवाने हैं…।।

Bhopal Shahar Shayari

बेखबर सी इन रातों का, बस इतना सा वास्ता है…,
यकीनन भोपाल की इन रातों का, बरसात से कोई…।।

अगर हुकूमत दिल्ली का ख्वाब हैं…,
तो पटना भी लाजवाब हैं…,
अगर वैशाली, छपरा नवाब हैं…,
तो भोपाल भी सबका बाप हैं…।।

वो देख वहाँ से शुरू होता हैं भोपाल…,
भुल कर भी अकड मत दिखाना बहुत मारते हैं…।।


Bhopal Shayari

हसरते बनारस…,
बसरते गोरखपुर…,
सुरमयी है देवरिया…,
कातिलाना हैं भोपाल…।।

भोपाल वाले हैं ना जनाब…,
इसलिए दिल थोड़ा जल्दी लगा लेते हैं…,
लेकिन जिस दिन दिमाग लगाएँगे…,
उस दिन औकात दिखा देंगे…।।
#भोपाल जिला

भोपाल शायरी

सच्चे प्यार के लिए कुर्बान हैं भोपाल…,
यारों के लिए यार हैं भोपाल…,
इसलिए तो लोग कहते हैं…,
बाप रे खतरनाक हैं भोपाल…।।

बहुत खुबसूरत हैं मेरे ख्यालो की दुनिया…,
बस भोपाल से शुरू और भोपाल पे खत्म…।।

Bhopal Shahar Status

ये चंद लोग जो भोपाल में सबसे अच्छे हैं…,
उन्हीं का हाथ है मुझको बुरा बनाने में…।।

इस भोपाल में कौन हमारे आँसू पोंछेगा…,
जो मिलता है उसका दामन भीगा लगता है…।।

कहानी तो छोटे लोगों की लिखी जाती हैं…,
भोपाल वालों का तो इतिहास लिखा जाता हैं…।।

Bhopal City Caption

धीरे धीरे हम तुम्हे अपनी मोहब्बत दिखाएंगे…,
मिलना कभी तुम्हे हम अपना भोपाल घुमाएंगे…।।

मै जब भी तुझे देखू, बचपन की यादों में पड़ जाऊ…,
बस तेरेएक दीदार से मैं भोपाल हो जाऊ…।।

Bhopal Shahar Caption

अरे मियां होगी दिल्ली दिल वालों की…,
हमारे भोपाल में इश्क़ की तालीम दी जाती है…।।

अधूरा किस्सा लिख कर पन्ने मोड़ आया हूँ…,
खुद का एक टुकड़ा भोपाल जिला छोड़ आया हूँ…।।

हम भोपाल के है जनाब…,
तहज़ीब के साथ साथ नवाबी भी जानते हैं…।।

Conclusion - Bhopal Shayari and Caption

दोस्तों आशा करता हूं की  आप को Bhopal Shahar Shayari और Bhopal City Caption का ये आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा और अपने WhatsApp पर शेयर करने का मन कर रहा होगा। दोस्तो इन Bhopal Shayari और Bhopal Caption को अपने इंदौर दोस्तो के साथ जरुर शेयर करे। इसी के साथ आपसे अलविदा लेता है
Previous article
This Is The Newest Post
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Link are not allowed in comments