UPSC Shayari In Hindi | UPSC Motivational Shayari

UPSC Motivational Shayari :  आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लाए हैं बहुत ही बेहतरीन UPSC shayari in hindi | UPSC Status | UPSC Motivation shayari | UPSC Shayari.

आज की ये पोस्ट उन लोगों के लिए है जो दुनिया मे सबसे अलग होकर, भारत देश की सुरक्षा और व्यवस्था बनाये रखने के लिए सपना देखते हैं और इन्ही सपनों को साकार करने के अपनी पूरी ऊर्जा एक ही लक्ष्य (UPSC) पर लगा देते है।

UPSC का पूरा नाम यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन हैं। ये हमारे देश भारत की सबसे बड़ी शक्तिशाली और सरकारी संस्था हैं। UPSC का हिंदी me पूरा नाम संघ लोक सेवा आयोग हैं। इस संस्था का काम है देश के सबसे शक्तिशाली पदों जैसे
Indian Foreign Service (IFS)
Indian Audit and Accounts Service (IAAS)
Indian Civil Accounts Service (ICAS)
Indian Corporate Law Service (ICLS)
Indian Defence Accounts Service (IDAS)
Indian Defence Estates Service (IDES)
Indian Information Service (IIS)
Indian Ordnance Factories Service (IOFS)
आदि पर अधिकारियों का चुनाव करना। 

दोस्तों! यह पद बहुत ही ताकतवर और जिम्मेदारी का होता हैं। और इसी कारण से इन पदों पर अधिकारियों की नियुक्त होने के लिए कठोर और कठिन परिश्रम करना पड़ता हैं।

दोस्तों! ये बात याद रखिएगा की "हारा वही हैं जो लड़ा नही". सफलता के शिखर पर पहुचने के बाद जो खुशी होती हैं तो यह विपरीत परिस्थितियां भी बहुत छोटी लगती हैं।

UPSC Shayari in hindi | UPSC Shayari

UPSC Motivation shayari in hindi, UPSC Motivation shayari, UPSC motivational status, UPSC Motivation shayari, UPSC motivational status, UPSC Shayari in hindi, UPSC Shayari, UPSC status in hindi


जैसा की हम सब जानते है कि UPSC देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। UPSC की तैयारी करने के लिए Aspirant की मनोबल बहुत ही मजबूत होना चाहिए। और इसलिये हम आपके लिए UPSC Motivational Shayari और UPSC Motivational Status लेकर आए हैं।

जी हां, आज आप UPSC shayari in hindi | UPSC Status पढ़ने वाले है और इन्हें पढ़कर आपको अपनी UPSC की तैयारी करने में बहुत प्रेरणा मिलेगी… तो चलिए बिना कोई देरी किए आज के UPSC shayari in hindi | UPSC Motivational Shayari को पढ़ना शुरू करते है।

UPSC Motivation shayari 2021

सपना है मेरा इस देश को बदलना 
बदलाव के लिए मुझे बुराई से लड़ना
फैसला कर लिया UPSC पास कर जाना
IAS बन कर अपना कर्तव्य है निभाना

आज सोच ही रहा था की UPSC छोड़ देता हूं
इतने में सुबह माँ का फ़ोन आया पूछ रही थी
की IAS बाबू घर कब आ रहे हो
फिर दिल आवाज आई की अब मेहनत दुगनी करनी होगी

UPSC Motivation shayari in hindi 2021

हम UPSC वाले है साहब
टूटते है गिरते हैं उठते है लड़ते है
और फिर जित भी जाते है

मत छेड़ किस्सा-ऐ -उल्फत
बहुत लंबी कहानी है
दुनिया से हम आज भी नहीं हारे
बस IAS बनने की ठानी है

UPSC Motivation shayari

छू ले आसमान ज़मीन की तलाश न कर
जी ले ज़िंदगी खुशी की तलाश न कर,
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश न कर

मछली मरी हो तो पानी के बहाव से चलती है
जिन्दी मछली तो अपना रास्ता खुद बनती है

UPSC Hindi Shayari

पतझड़ हुए बिना पेड़ पर नए पत्ते नहीं आते
कठिनाई और परिश्रम के बिना अच्छे दिन नहीं आते

एक ये UPSC, दूसरी मेरी माँ और ये चाय
हाए रब्बा तीनो से एक जैसी मोहब्बत है

UPSC status in hindi

अगर race जीतनी है
तो मैदान में उतरना ही पड़ेगा

जो गिरने से डरते है
वो कभी उड़ान नही भरते

जिनमे अकेले चलने का जज़्बा होता है
उन्ही के पीछे बड़ा काफिला चलता है

UPSC Motivation shayari in hindi

UPSC Motivation shayari in hindi, UPSC Motivation shayari, UPSC motivational status, UPSC Motivation shayari, UPSC motivational status, UPSC Shayari in hindi, UPSC Shayari, UPSC status in hindi



UPSC Motivation shayari hindi

UPSC Motivation shayari in hindi, UPSC Motivation shayari, UPSC motivational status, UPSC Motivation shayari, UPSC motivational status, UPSC Shayari in hindi, UPSC Shayari, UPSC status in hindi



UPSC motivational status 2021

UPSC Motivation shayari in hindi, UPSC Motivation shayari, UPSC motivational status, UPSC Motivation shayari, UPSC motivational status, UPSC Shayari in hindi, UPSC Shayari, UPSC status in hindi



UPSC status in hindi 2021

UPSC Motivation shayari in hindi, UPSC Motivation shayari, UPSC motivational status, UPSC Motivation shayari, UPSC motivational status, UPSC Shayari in hindi, UPSC Shayari, UPSC status in hindi

Conclustion | UPSC Motivation shayari in hindi

दोस्तों आशा करता हूं कि UPSC Motivational Shayari का यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा। इस आर्टिकल में हम आपके लिए बहुत ही बेहतरीन UPSC shayari in hindi | UPSC Status | UPSC Motivation shayari | UPSC Shayari लेकर आए है। UPSC Hindi Shayari का ये आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट करके हमें जरूर बताएं.
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Link are not allowed in comments